सैकड़ों शिक्षक सांसद करण भूषण से मिले:TET अनिवार्यता खत्म करने की मांग, बीजेपी सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

गोंडा जिले के नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के विश्नोहरपुर में सैकड़ों शिक्षकों ने कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 23 अगस्त 2010 से पूर्व कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर दिया गया है। शिक्षकों की इस मांग पर कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार से इस पूरे मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर विचार करने का आग्रह किया है। करण भूषण सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस आदेश के बाद लाखों शिक्षकों के परिवार में तनाव व्याप्त है शिक्षकों के साथ उनके परिवार भी के भी लोग परेशान हैं। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी और जिलामंत्री विजय नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में सौंपा गया। जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने जनपद में बेसिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया। सांसद करण भूषण सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के त्वरित समाधान का भी वादा किया है। इस अवसर पर लगभग 500 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे। इनमें अमित सिंह, राजेंद्र तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी (संयुक्त मंत्री), डॉ. बलबीर पाण्डेय, इंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, सुनील शुक्ला, अजय पाण्डेय शिवाला, मनीष पांडेय, राजन तिवारी, रामेंद्र मोहन मिश्र, बाल मुकुंद पांडेय, विवेकानंद पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, शैलेष पाण्डेय, भीमसेन तिवारी और धर्मेंद्र तिवारी सहित कई अन्य शिक्षक शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x7yS2E5