सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मलिन बस्तियों में किया जाएगा श्रमदान:स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों की मूर्तियों की साफ सफाई के साथ आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता

आजमगढ़ जिले के डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की थीम पर सेवा पखवाड़ा और पूर्व वर्षाें की भांति 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जायेगा। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपान्तरित करने की परिकल्पना करती है। जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि, सुशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, खेल, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, कृषि, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता में तेज प्रगति को प्रमुखता दी गयी है। इसी के साथ यह महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण तथा वैश्विक नेतृत्व एवं कूटनीति में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है। जबकि सेवा, समावेशिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करता है। डीएम ने निर्देश दिया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों का प्रिण्ट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। जिला युवा कल्याण अधिकारी और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर पखवाड़ा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता, एकता की दौड़ का आयोजन करायें। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ को निर्देश दिया कि समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। मलिन बस्तियों में किया जाएगा श्रमदान जिले के डीएम ने कहा कि सभी मलिन बस्तियों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रमदान के साथ ही विशेष रूप से साफ-सफाई करायी जाए। उन्होने डीआईओएस, बीएसए को निर्देश दिया कि गांधी जयंती के दिन समस्त स्कूलों से प्रभात फेरी भी निकलवायें। उन्होने कहा कि तिरंगा झण्डा से ऊपर कोई दूसरा झण्डा नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि सीएमओ सभी प्रमुख स्थानों पर एम्बूलेंस को सतर्क मूड में रखें। गांधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाए। सीएमओ को समस्त चिकित्सालयों में मरीजों को एवं जेल अधीक्षक जेल में कैदियों में फल वितरण करायें। इसके साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी कुष्ठ रोगियों में मुफ्त दवाओं का वितरण एवं फल वितरण करायें। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नारी सशक्तीकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें। स्कूलों में होगी चित्रकला प्रतियोगिता डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि समस्त स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इस विशेष पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद में उत्साह एवं व्यापक जन सहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की जाये। उन्होने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विधार्थियों और कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। ताकि वे कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित कर सकें। उन्होने कहा कि सेवा पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत मुख्य रूप से जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियो द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाये। 2 अक्टूबर, 2025 को जनपद स्तर पर आयोजित गांधी जयन्ती कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तीनों वर्गाे में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपया 51,000, रूपया 21,000 एवं रूपया 11,000 की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा गम्भीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर