सेवा पखवाड़ा अभियान में बांगरमऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन:पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा- जनहित के कार्यों में जुटे हैं कार्यकर्ता

उन्नाव के बांगरमऊ स्थित श्याम कला रिजॉर्ट में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के तहत प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण से उनका स्वागत किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी का हर कार्यकर्ता जनहित के कार्यों में जुटा है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा का संकल्प है। 4 तस्वीरें देखें… सभा में जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने सेवा पखवाड़ा अभियान को समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का माध्यम बताया। कार्यक्रम स्थल को पार्टी के झंडों और बैनरों से सजाया गया था। नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। सम्मेलन में व्यापारी, शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता का स्नेह और आशीर्वाद भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। भव्य आयोजन और बड़े स्तर पर हुई सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि सेवा पखवाड़ा अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के साथ गहरे जुड़ाव का सशक्त माध्यम बन चुका है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर