सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज से मरीज गायब:डिप्रेशन में था पेशेंट; बेड पर नहीं मिला तब परिजनों ने पुलिस को दी सूचना

सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक मरीज लापता हो गया है। नई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर भर्ती विश्राम गुप्ता अपने बेड नंबर 454 से गायब मिले। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। विश्राम गुप्ता को 9 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे हरिकेश गुप्ता के मुताबिक, विश्राम गुप्ता 11 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे अपने बिस्तर से गायब हो गए। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली नगर थाने में विश्राम गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्राम गुप्ता चाँदपुर थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम इलाके के निवासी हैं। उन्हें डिप्रेशन की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर मनोज उनका इलाज कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी मरीज के लापता होने की जानकारी है और अस्पताल प्रशासन ने भी इस संबंध में पुलिस को सूचित किया है। विश्राम के पुत्र हरिकेश गुप्ता ने बताया, “हमने अपने पिता को 9 अक्टूबर को भर्ती कराया था। बीती रात करीब 2:30 बजे से उनका कोई पता नहीं है। जब हमने अस्पताल कर्मचारियों से पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फाइल मांगने पर भी पहले मना किया गया, लेकिन फटकार लगाने पर फाइल दी गई। अब हमने कोतवाली में तहरीर दी है।” नगर कोतवाल धीरज कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HcUx0Sd