सुल्तानपुर में संतराम हत्याकांड:भाजपा नेता पर कार्रवाई में पुलिस पर ढिलाई, कुर्की आदेश के बावजूद आरोपी फरार

सुल्तानपुर के चर्चित संतराम अग्रहरि हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे भाजपा नेता अर्जुन पटेल और उनके भाई पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गुहार लगाई, लेकिन पुलिस पर आरोप है कि वह भाजपा नेता को संरक्षण दे रही है। मामले में कोर्ट ने 13 नवंबर 2024 को गैर-जमानती वारंट और 23 जनवरी 2025 को कुर्की का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद अर्जुन और प्रदीप पटेल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यहां तक कि हाईकोर्ट से भी दोनों की याचिका खारिज हो चुकी है। बावजूद इसके, गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। SDM से संपत्ति का ब्यौरा लंबित आईजीआरएस पर हुई शिकायत के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन पटेल और प्रदीप वर्मा की चल-अचल संपत्ति की जानकारी के लिए एसडीएम जयसिंहपुर से पत्राचार किया गया है। संपत्ति का ब्यौरा मिलते ही कुर्की की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी एसडीएम की ओर से कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। 8 अक्टूबर को हुई थी हत्या यह घटना 8 अक्टूबर 2024 को दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर गांव में हुई थी। अंडा व्यवसायी संतराम अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर राज वर्मा, दिलीप वर्मा, राजेश अग्रहरि समेत 6 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ था। बाद में जांच के दौरान अर्जुन पटेल, प्रदीप पटेल, राहुल शर्मा, सौरभ वर्मा, शियम पटेल और मोनू के नाम भी जोड़े गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gxwcthf