सुल्तानपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या:किराए के मकान में फांसी लगाई; 11 साल पहले हुई थी शादी

सुल्तानपुर के पांचोपीरन क्षेत्र में एक महिला ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अनीता (32) के रूप में हुई है। वह अपने पति राकेश वर्मा के साथ यहां रहती थी। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अनीता ने कमरे में फांसी लगा ली। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पति और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मूल रूप से कुड़वार थाना क्षेत्र के मुड़ई नेवादा की रहने वाली अनीता की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे 8 साल का बेटा रुद्रा छोड़ गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मायके ले जाया गया। वहां सुसराल में अंतिम संस्कार किया गया। नगर कोतवाल धीरज कुमार के अनुसार, पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर