सुल्तानपुर में गाजियाबाद का जालसाज गिरफ्तार:पुलिस ने सवा साल बाद की कार्रवाई, फर्जी खाता-डुप्लीकेट पैन का मामला

सुलतानपुर पुलिस ने गाजियाबाद के एक जालसाज युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज बनाने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उसे शुक्रवार को कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि तोमर पुत्र महावीर सिंह, निवासी नंद ग्राम, गाजियाबाद के रूप में हुई है। रवि तोमर ने सुलतानपुर निवासी रवि प्रकाश शुक्ल के आधार कार्ड और पैन कार्ड में डेटा व फोटो बदलकर उनके नाम पर गाजियाबाद के बैंक ऑफ इंडिया में एक फर्जी बैंक खाता खोला था। यह फर्जी खाता बैंक ऑफ इंडिया की राज नगर एक्सटेंशन शाखा, गाजियाबाद में खोला गया था, जिसका संचालन रवि तोमर कर रहा था। आरोपी ने रवि प्रकाश शुक्ल के आधार कार्ड का उपयोग कर उनके नाम पर एक दूसरा पैन कार्ड भी जारी करवाया था। इस डुप्लीकेट पैन कार्ड पर भी फोटो और जन्मतिथि में बदलाव किए गए थे, जिसका इस्तेमाल वह बैंक खाते के लिए कर रहा था। रवि प्रकाश शुक्ल, रानीपुर कायस्थ, थाना कादीपुर, जिला सुलतानपुर के निवासी हैं। उन्होंने इस मामले में बीते 28 जून 2024 को केस दर्ज कराया था। इस गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, निरीक्षक सूबेदार यादव, कांस्टेबल रितेश कटियार और कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने अंजाम दिया। यह कार्रवाई एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QzLke2g