सुल्तानपुर के युवक की सऊदी अरब में मौत:शव लाने के लिए एम्बेसी से बात हुई, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत अजीजपुर बनकेगांव निवासी अकील अहमद की सऊदी अरब में मौत हो गई है। सोमवार को उनके घर पर मौत की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में शोक छा गया। सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक शव को भारत लाने के लिए सऊदी अरब दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। अकील अहमद पिछले लगभग 12 वर्षों से सऊदी अरब के रियाद में रह रहे थे। वह वहां एक गैस कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बीते रविवार की सुबह अचानक उनकी मौत हो गई। अकील की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी इदुलनिशा और दो बेटियों का बुरा हाल है। परिवार शव को वापस लाने के लिए परेशान था, जिसके बाद उन्होंने कादीपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक पहले भी कई शवों को विदेश से वापस लाने और सैकड़ों भारतीयों को विदेशों से निकालने में मदद कर चुके हैं। अब्दुल हक ने तत्काल सऊदी अरब दूतावास से बात की और आवश्यक दस्तावेज, जैसे एफिडेविट और पावर ऑफ अटॉर्नी, मेल किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा। अकील अहमद आखिरी बार 15 जुलाई 2019 को घर से सऊदी अरब गए थे। उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 19 और 9 वर्ष है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wSIY2Zc
Leave a Reply