सुलतानपुर में 12वीं की छात्रा लापता:स्कूल जाने के बहाने घर से निकली, दिल्ली में रहने वाले युवक पर अपहरण का आरोप, FIR

सुलतानपुर में एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। एक गांव निवासी छात्रा की मां ने कोतवाली देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी 17 वर्षीय बेटी रामराजी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। 18 सितंबर को सुबह 7:30 बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली। स्कूल समय समाप्त होने के बाद जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजन स्कूल गए। वहां पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंची थी। परिवार ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला। जांच में पता चला कि दिल्ली निवासी अमित पाल नाम का युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि उनके गांव का अर्पित पाल, जो अमित पाल का दोस्त है, इस घटना के बारे में जानता है। छात्रा का मोबाइल नंबर पर अमित पाल से लगातार संपर्क में था। परिजनों ने पुलिस से नाबालिग लड़की की सुरक्षा और बरामदगी की मांग की है। थाना कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ अखंड देव मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर