सुभासपा विधानसभा चुनाव के लिए ‘कमांडर सेना’ बनाएगी:प्रत्येक विधानसभा में मिलेगी जिम्मेदारी, विशेष वर्दी भी होगी तैयार

बस्ती में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सर्किट हाउस में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रामानंद बौद्ध ने की। इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘कमांडर सेना’ तैयार करने का निर्णय लिया गया।यह ‘कमांडर सेना’ चुनाव के दौरान संगठन की रीढ़ के रूप में कार्य करेगी, जिसे विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। पार्टी की योजना है कि इन कमांडरों को पुलिस की तर्ज पर वर्दी भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे एकजुटता और अनुशासन का संदेश दे सकें। प्रदेश महासचिव रामानंद बौद्ध ने बताया कि पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, समान अवसर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हर विधानसभा में सक्रिय टीम तैयार की जा रही है। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार पर अपने सुझाव दिए। इस दौरान जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। तय किया गया कि आगामी दिनों में सुभासपा बूथ स्तर तक सम्मेलन और जनसंपर्क अभियान चलाएगी, जिससे पार्टी की नीतियां और संकल्प सीधे जनता तक पहुंच सकें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oy8Efpz