सुभाष पार्क में मॉर्निंग वॉक फ्री-दिन में 20 का टिकट:सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक लगेगा टिकट, मंगलवार तक फ्री रहेगी एंट्री

आगरा के पुराने पार्कों में से एक सुभाष पार्क अब नये रंग-रूप में तैयार हो चुका है। 8 करोड़ रुपये की लागत से यहां विकास कार्य कराए गए हैं। सुबह 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक के लिए एंट्री फ्री रहेगी।
इसके बाद एंट्री के लिए 20 रुपये का टिकट लेना होगा। मंगलवार तक एंट्री फ्री है। रविवार को यूपी के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इसका लोकार्पण किया। ये विकास कार्य कराए गए आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से सुभाष पार्क का कायाकल्प कराया है। पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, कैफेटेरिया, किड्स जोन, इंडोर व आउटडोर गेम्स जोन बनाए गए हैं।
मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए पार्क में ओपन जिम भी बनाई गई है। यहां पर लोग बोटिंग का भी आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए पार्क के अंदर एक आर्टिफिशियल झल तैयार की गई है। पार्क में प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों की क्षमता है। 4 एकड़ में फैला है पार्क
लगभग 4 एकड़ में फैला यह पार्क अब लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। पार्क के एंट्री गेट के पास ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा भी लगाई गई है। 12 फरवरी 2024 को पार्क के पुनरुद्धार का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसे फरवरी 2025 में पूरा होना था। लेकिन, ठेकेदार की लापरवाही इस काम को पूरा होने में समय लगा। तत्कालीन मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस लापरवाही पर ठेकेदार फर्म पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माना लगने के बाद भी कार्य कछुआ चाल से हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ignxbwG