सीसीएसयू में सेवा पगवाड़ा अभियान के तहत हस्तकला-हथकरघा प्रदर्शनी:सीसीएस यूनिवर्सिटी में चरण सिंह विश्वविद्यालय साहित्यिक परिषद सेवा पगवाड़ा अभियान

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में साहित्यिक परिषद सेवा पगवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को हस्तकला एवं हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के बुनकर सेवा केंद्र में लगी, जिसमें छात्रों ने और हथकरघा कारीगराें ने खुद अपने हाथों से तैयार की गई कृतियों को प्रदर्शित किया। बैग, बैडशीट और ड्रेस बने आकर्षण का केंद्र प्रदर्शनी में हथकरघा से बने विभिन्न प्रकार के बैग, बैडशीट और डिज़ाइनर ड्रेस प्रमुख आकर्षण रहे। इन हस्तनिर्मित वस्तुओं में पारंपरिक कला और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर मेल देखने को मिला। छात्रों के साथ-साथ बुनकरों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में कई गणमान्य और शिक्षाविद शामिल हुए। इनमें प्रो. भीरपाल जी, प्रो. अल्का तिवारी (समन्वयक), प्रो. बिंदु शर्मा (अति विशेष अतिथि – मिशन शक्ति), तपन शर्मा, प्रदीप चौधरी, शालिनी ढाका, डॉ. पूर्णिमा (विशिष्ट अतिथि), डॉ. रीता सिंह रहें। देखिए हथकरघा और हस्तशिल्प कलाकारी की तस्वीरें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rETkAB0