सीवर लाइन मरम्मत से सड़क बंद:कंपनी बाग-रावतपुर वीआईपी रोड पर यातायात प्रभावित, जल निगम ने मांगी मोहलत
कंपनी बाग से रावतपुर वीआईपी रोड सीवर लाइन मरम्मत के कारण 5 अक्टूबर से बंद है। जल निगम द्वारा यह कार्य 10 अक्टूबर तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। रावतपुर मार्ग पर कंपनी बाग से लगभग 100 मीटर आगे सीवर लाइन धंस गई थी। इसकी मरम्मत के लिए जल निगम ने यातायात पुलिस से 10 अक्टूबर तक सड़क बंद रखने की अनुमति ली थी। मरम्मत कार्य के दौरान 18 फीट तक की खुदाई में बार-बार दिक्कतें आईं, जिससे काम में विलंब हुआ। खुदाई का काम 15 अक्टूबर को पूरा हो सकेगा जिसके बाद 450 मिमी व्यास की 50 मीटर लंबी पाइप बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा । जल निगम के एक्सईएन प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मरम्मत का काम बढ़ने के कारण अब 15 अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब और समय लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यातायात पुलिस को अनुमति विस्तार के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LKCn4Vc
Leave a Reply