सीबीआई अधिकारी बनकर युवती को हाउस अरेस्ट किया:60 लाख की बिलिंग पर टैक्स का डर दिखाकर ठगे 61 हजार रुपये

मुजफ्फरनगर की शिवलोक कॉलोनी में एक युवती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पायल नामक युवती को हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने युवती को 60 लाख रुपये की बिलिंग पर 75 हजार रुपये टैक्स का भय दिखाया। ठगों ने मारपीट के वीडियो भेजकर युवती को धमकी दी। उन्होंने कहा कि पैसे नहीं देने पर पुलिस उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार करेगी। डर के मारे पायल ने 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ये पैसे उसने अपनी शादी के लिए पिता की मृत्यु के बाद इकट्ठे किए थे। जब पायल की मां रीना को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने ठग से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने दूसरे फोन से इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की। परिवार ने साइबर सेल और थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपा। एसपी सिटी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर