सीतापुर में 50वीं यूपी पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू:12 जोन की टीमें शामिल, एडीजी विजय कुमार मीणा ने किया उद्घाटन
सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी के फायरिंग बट मैदान पर रविवार को 50वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी विजय कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद नीट ऑफ मार्शल/सूबेदार पीसी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीमों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से मार्च पास्ट का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर एडीजी मीणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देती है। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस के 12 जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, जीआरपी और मेजबान पीएसी मध्य जोन शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य रेफरी प्रतिसार निरीक्षक जय चंद शर्मा, सहायक रेफरी मुख्य आरक्षी शेर बहादुर, शिविरपाल राघवेन्द्र, सहायक शिविरपाल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार सैन्य सहायक अरविंद सिंह और ड्यूटी दल प्रभारी लीलाधर आर्य सहित विभिन्न जोनों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NtxfoV4
Leave a Reply