सीतापुर में सड़क हादसे में एक की मौत:अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक गंभीर घायल
सीतापुर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के अकिलपुर के पास हुई, जहां एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान विनय कुमार (लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे में गुलाब पाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे। घायल गुलाब पाल को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मृतक विनय कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2A1t3fF
Leave a Reply