सीतापुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत:गुरसंडा के पास अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक घायल; अस्पताल में चल रहा इलाज
सीतापुर के पिसावां-कुतुबनगर मार्ग पर गुरसंडा चौराहा के पास शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अमजदपुर निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है, वहीं घायल विजय कुमार भी अमजदपुर का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, रामकिशोर गुरसंडा चौराहा पर दूध बेचने गया था। वहां से वह गांव के ही विजय कुमार पुत्र लालशाह के साथ पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रामलोटन गुप्ता के घर के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां पहुंचाया गया। गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रामकिशोर के भाई चंद्रपाल की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0A8HsP9
Leave a Reply