सीतापुर में सड़क हादसे में युवक की मौत:पिकअप-बाइक की टक्कर में हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में दम तोड़ा
सीतापुर जनपद के सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर टड़ईकलां गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक राम अचल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार (29) पुत्र छोटकन्ने, निवासी सोहरवा, थाना रामपुरकलां के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रमोद सिधौली से अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2pv6hgX
Leave a Reply