सीतापुर में सड़क पर दिखा बाघ, VIDEO:वन विभाग की टीम कर रही कांबिंग, लोगों में दहशत
सीतापुर के विकासखंड महोली क्षेत्र में एक बार फिर बाघ देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। शनिवार देर शाम कार से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पार करते हुए एक बाघ का वीडियो बनाया, जो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो महोली इलाके के मुसब्बरपुर मार्ग का है, जहां बाघ सड़क पार कर गन्ने के खेत की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभागीय टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके में सघन कांबिंग अभियान शुरू किया। टीम के साथ ड्रोन कैमरों की मदद से बाघ की मौजूदगी का सुराग तलाशा जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दो महीने में महोली क्षेत्र और उसके आसपास बाघों की सक्रियता लगातार बढ़ी है। वन विभाग पहले ही इस क्षेत्र को संवेदनशील जोन घोषित कर चुका है। कुछ सप्ताह पहले यहां एक बाघ और बाघिन के बाद उसका शावक पकड़ा जा चुका था, जिसके बाद विभाग ने ग्रामीणों से खेतों के आसपास सतर्क रहने और अकेले न जाने की अपील की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ने के खेतों में घनी झाड़ियों के कारण बाघों को छिपने और घूमने की पर्याप्त जगह मिल जाती है। यही वजह है कि आए दिन किसी न किसी इलाके में बाघ देखे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। टीम इलाके में लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होती है तो उसे सुरक्षित रूप से पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1LFqIEY
Leave a Reply