सीतापुर में शिक्षक की जमानत पर फैसला टला:अब 6 अक्टूबर को होगा जमानत पर फैसला,सुनवाई के बाद टला फैसला

सीतापुर जिले में चर्चित शिक्षक–बीएसए बेल्ट कांड में जमानत को लेकर जिला जज न्यायालय में आज हुई सुनवाई के बाद फैसला एक बार फिर टल गया। मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस की गई। अदालत ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय दिया है और अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि 23 सितंबर को जिले में बड़ा हंगामा उस समय मच गया था जब शिक्षक बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश सिंह पर बेल्ट से हमला कर दिया था। यह घटना बीएसए कार्यालय में हुई थी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और शिक्षक बृजेंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में बीएसए अखिलेश सिंह की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआत में शिक्षक पर हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगाई गई थी, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के बाद में यह धारा हटा दी गई। इसके बाद शिक्षक ने लोअर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। अब मामला जिला जज न्यायालय में विचाराधीन है। आज हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस चली। बचाव पक्ष ने शिक्षक की ओर से जमानत दिए जाने की मांग की, जबकि अभियोजन पक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि फिलहाल दस्तावेज दाखिल किए जाएं और अगली सुनवाई तक का समय दिया। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि 6 अक्टूबर को अदालत शिक्षक बृजेंद्र वर्मा की जमानत पर क्या फैसला सुनाती है। इस पूरे प्रकरण ने शिक्षा विभाग के साथ ही जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षक के इस कदम से न केवल जिले बल्कि प्रदेश स्तर तक यह मामला सुर्खियों में आ गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VIWcQx1