सीतापुर में मूंगफली लेने गए युवक पर हमला:जेल से छूटे आरोपी ने गर्दन पर किए कई वार, हालत गंभीर

सीतापुर में शुक्रवार देर रात रामकोट थाना क्षेत्र के कस्बे में उस समय दहशत फैल गई, जब एक दबंग शख्स ने बीच तिराहे पर मूंगफली लेने आए युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक की गर्दन पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के दौरान मौजूद लोग दबंग की दहशत के चलते कुछ नहीं कर सके और देखते ही रह गए। गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला कर दिया जानकारी के मुताबिक कस्बे का रहने वाला कल्लू पंडित शुक्रवार देर रात बच्चों के लिए मूंगफली लेने तिराहे पर आया था। तभी वहां दबंग रामदेव पहुंच गया। किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर रामदेव ने हाथ में लिए धारदार हथियार से कल्लू पंडित पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि पहले वार से गिरने के बाद भी दबंग का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह घायल कल्लू पंडित के ऊपर बैठ गया और गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गए और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। इसी दौरान घायल की चीख-पुकार सुनकर उसके घर की महिलाएं मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने दबंग रामदेव को हिरासत में ले लिया और गंभीर रूप से घायल कल्लू पंडित को जिला अस्पताल भिजवाया। हथियार से पुजारी का सिर धड़ से अलग कर दिया था गौरतलब है कि दबंग रामदेव का आपराधिक इतिहास रहा है। करीब एक साल पहले उसने कस्बे के रामेश्वर मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उस वारदात में उसने धारदार हथियार से पुजारी का सिर धड़ से अलग कर दिया था, जिसके बाद वह जेल भी जा चुका है। देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात से कस्बे में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कस्बे के लोगों में अब भी खौफ बना हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर