सीतापुर में बाघ-बाघिन के बाद शावक पिंजरे में कैद:वन विभाग की टीम ने किया ट्रेंकुलाइज, दूसरे की तलाश में ड्रोन से स्कैनिंग

सीतापुर के महोली विकासखंड क्षेत्र में वन विभाग की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। बाघ और बाघिन को पकड़ने के बाद अब वन विभाग ने उनके एक शावक को भी सुरक्षित पकड़ लिया है। नरनी इलाके में देर रात की गई कार्रवाई के दौरान टीम ने शावक को ट्रेंकुलाइज कर अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार,20 सितंबर को बाघिन और 5 अक्टूबर की रात बाघ को पकड़ने के बाद से ही वन विभाग क्षेत्र में सक्रिय था और आसपास के इलाकों में शावकों की तलाश की जा रही थी। बुधवार की शाम गश्त के दौरान टीम को नरनी गांव के पास शावक के मूवमेंट के निशान मिले। तुरंत टीम ने इलाके को घेरा और घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर शावक को पकड़ा गया। डीएफओ नवीन खंडेवाल ने बताया कि पकड़े गए शावक को फिलहाल पिंजरे में सुरक्षित रखा गया है और उसे आवश्यक चिकित्सकीय जांच के बाद जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं दूसरे शावक की तलाश अभी जारी है। वन विभाग की टीमें थर्मल ड्रोन कैमरे और ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से जंगल और आसपास के गांवों में कांबिंग कर रही हैं। गौरतलब है कि 22 अगस्त को इसी क्षेत्र में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वन विभाग ने पूरे इलाके में विशेष अभियान चलाया था। पहले बाघ, फिर बाघिन और अब शावक की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना की है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ifFdzvp