सीतापुर में नहर किनारे मिला बुजुर्ग का शव:दो दिन पहले शौच के लिए घर से निकला था, पैर फिसलने से तेज धार में डूबा था
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के अम्बहिया गांव में शौच करने गए एक वृद्ध व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव घटना के दो दिन बाद उतराता मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अम्बहिया गांव निवासी शत्रोहन (52) पुत्र छुट्टा शनिवार की शाम करीब छह बजे घर से शौच करने के लिए पास की नहर पर गए थे। नहर किनारे शौच के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गए। परिजनों ने देर रात तक उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने भी रातभर खोज की, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को रामनगर झाल के पास नहर में उतराता देखा और परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई मनोहर पुत्र छुट्टा की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर पर मातम छा गया और परिजन चीख-पुकार कर बिलखने लगे। सूचना पाकर हरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रामनगर चौकी प्रभारी बसंत कुमार, आरक्षी गौतम कुमार, आरक्षी लक्ष्मीशंकर व योगेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि नहर व तालाब किनारे ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मृतक शत्रोहन की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply