सीतापुर में दूध व्यापारी का शव पुलिया के नीचे मिला:गांव के दो व्यक्तियों पर हत्या का आरोप, पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका

सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव में रविवार की देर रात एक दूध व्यापारी अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव निवासी नसीम (50) पुत्र जमालुद्दीन का शव रसूलपुर गांव के पास खेत में बनी पुलिया से बरामद हुआ। परिजनों ने रसूलपुर के ही दो व्यक्तियों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, नसीम बीती शाम दूध लेकर रसूलपुर स्थित डेरी गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवारजन और ग्रामीण उसकी तलाश में निकल पड़े। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने रसूलपुर के पास खेतों में बनी पुलिया में नसीम का शव पड़ा हुआ देखा। शव की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर पुलिस तक पहुंची तो सकरन थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पुलिया से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि नसीम की हत्या रसूलपुर निवासी हरकेश और स्वरूफे ने की है। परिजनों का कहना है कि इन दोनों से नसीम का पुराना विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोपों और जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधेड़ की मौत से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4DL0UtO