सीतापुर में छात्राओं को बनाया एक दिन का थानाध्यक्ष:महोली में छात्रा शिवानी और कोतवाली देहात में प्रबुद्धि ने सुनीं फरियाद
सीतापुर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को एक अनोखा आयोजन महोली कोतवाली में किया गया। यहां कक्षा 8 की छात्रा शिवानी को एक दिन का महोली कोतवाली का इंस्पेक्टर बनाया गया। इस मौके पर सीओ महोली नागेंद्र चौबे सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने छात्रा को कानून की बारीकियां और अन्य जरूरी बातों की जानकारी दी। कोतवाली में इंस्पेक्टर की कुर्सी संभालते ही छात्रा शिवानी ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और पारदर्शिता के साथ न्याय दिलाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के उसके अंदाज़ ने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। इस अवसर पर शिवानी ने कहा कि वह भविष्य में पुलिस विभाग में सेवा करना चाहती है और देश का नाम रोशन करने का सपना देखती है। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसी प्रकार सीओ सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली देहात में भी मदर प्राइड पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा प्रबुद्धि मिश्रा को थाना समाधान दिवस का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी छात्रा प्रबुद्धि द्वारा अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आये फरियादियों की समस्याओं को सुना एवम् संबंधित को शीघ्र यथोचित निस्तारण के निर्देश दिये। इस तरह की पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग होंगी।कार्यक्रम के दौरान महोली कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार चौबे,एसडीएम सदर अभिनव यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे एक दिन की इंस्पेक्टर बनी छात्रा शिवानी और छात्रा प्रबुद्धि मिश्रा के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की सभी ने सराहना की। यह पहल न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aTQVi5t
Leave a Reply