सीतापुर में कोतवाली में तहरीर देने आए अधेड़ की मौत:बहन के साथ आया था, गेट पर गिरने से हुई मृत्यु; पहले से था बीमार
सीतापुर में सिधौली में एक दुखद घटना सामने आई। ग्राम किसुनपुर निवासी हसमत अली (45) की कोतवाली गेट के सामने अचानक मृत्यु हो गई। वह अपनी दो बहनों के साथ आया था। घरेलू विवाद की शिकायत दर्ज कराने बहनें शनिवार को कोतवाली में तहरीर देने गयी थी और हसमत को कोतवाली के बाहर बिठा दिया। बताते है कि हसमत पहले से ही बीमार था। बहन के साथ कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर जब वापस लौटते तो हसमत को देख हड़कंप मच गया।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिधौली पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद हसमत अली को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply