सीतापुर में आबादी के घर से 17 क्विंटल विस्फोटक बरामद:एक आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के करीब कीमत
सीतापुर के शहर कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद विस्फोटक का कुल वजन लगभग 17 क्विंटल और अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फत्तन सराय मोहल्ले में एक व्यक्ति अपने घर में ड्रम बनाकर अवैध रूप से पटाखे तैयार कर रहा है और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है। इस सूचना पर एएसपी उत्तरी आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप शुक्ला के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के अंदर बनाए गए गोदाम में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से मेहताब पुत्र शमीमुल हसन निवासी मोहल्ला फत्तन सराय थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री का वजन लगभग 17 क्विंटल (कुल 33 पेटी) पाया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये है। अभियुक्त के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं मिला। एएसपी ने बताया कि यह विस्फोटक आबादी वाले क्षेत्र में रखा गया था, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षा की दृष्टि से बरामद सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुअसं 310/2025 धारा 5/9(2) विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e2nXDTw
Leave a Reply