सीतापुर बेल्ट कांड: शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जेल से रिहा:पुलिस ने गुपचुप तरीके से लखनऊ भेजा,जेल के बाहर परिजन करते रहे इंतजार
सीतापुर में चर्चित बीएसए शिक्षक बेल्ट कांड मामले में जेल में बंद शिक्षक/प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा गुरुवार सुबह जिला कारागार सीतापुर से रिहा हो गए। बुधवार देर शाम ही उनकी रिहाई का आदेश जेल प्रशासन को मिला था, जिसके बाद देर रात कागजी कार्यवाही पूरी की गई। बृजेंद्र वर्मा 23 सितंबर से सीतापुर जिला जेल में बंद थे। बीएसए कार्यालय से जुड़े कथित “शिक्षक बेल्ट कांड” के वायरल सीसीटीवी वीडियो के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। लोअर कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की, जहां से सोमवार को उन्हें राहत मिली। जेल प्रशासन ने रखी गुप्त रवानी रिहाई के दौरान किसी प्रकार की मीडिया हलचल या भीड़ से बचने के लिए जेल प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया गुप्त तरीके से अंजाम दी। पुलिस ने सुबह तड़के ही बृजेंद्र वर्मा को जेल से निकालकर बस में बैठाया और लखनऊ स्थित उनके आवास के लिए रवाना किया।
परिवार को भी नहीं थी जानकारी जेल के बाहर शिक्षक को लेने आए उनके साले आयुष अपने जीजा का इंतजार करते रहे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि शिक्षक पहले ही रिहा कर रवाना हो चुके हैं। रिहाई की जानकारी मिलने के बाद वह भी बस से लखनऊ रवाना हो गए।
शिक्षक रिहाई के बाद हलचल शिक्षक की रिहाई के बाद मामला फिर चर्चा में है। शिक्षकों के बीच राहत की भावना देखी जा रही है, वहीं कुछ लोग इसे जांच और विभागीय कार्रवाई पर सवाल उठाने के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग इस मामले पर किसी तरह की औपचारिक टिप्पणी करने से बच रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Xs7Jrj
Leave a Reply