सीतापुर बेल्ट कांड के बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू:डीएम-एसपी ने बच्चों को टॉफी बांटी, घर से बुलाकर कराई गई पढ़ाई
सीतापुर में बीएसए और हेड मास्टर के बीच हुए बहुचर्चित बेल्ट कांड के बाद प्रा. वि. नदवा से अब राहतभरी तस्वीरें सामने आई हैं। तीन दिन तक बच्चों के प्रदर्शन और स्कूल बंद रहने के बाद आज शनिवार को चौथे दिन विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो गई। शनिवार को एसडीएम बी.के. सिंह, एबीएसए और लेखपाल नदवा पहुंचे और उन्होंने बच्चों को घर-घर से बुलाकर कक्षाओं की पढ़ाई शुरू कराई। पूर्व में निलंबित शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने भी बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग किया। स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रार्थना की और नए शिक्षक सद्गुरु प्रसाद और सुनील कुमार बच्चों को पढ़ाई कराने में जुट गए। 2 तस्वीरें देखिए… इसी बीच सीएम के कड़े निर्देशों के बाद प्रशासन भी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया। बेल्ट कांड से उपजे बवाल को शांत करने के लिए शनिवार को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल खुद नदवा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया। बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें फल, मिठाई और चॉकलेट भी बच्चों को वितरित की गई। अधिकारियों ने बच्चों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय आने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा साफ है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। फिलहाल विद्यालय का वातावरण सामान्य है और बच्चे पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर रहे हैं। बेल्ट कांड की छाया से उबरकर अब नदवा विद्यालय में शिक्षा का वातावरण फिर से लौटने लगा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jAJH6Bw
Leave a Reply