सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार:रामपुर में फर्जी फेसबुक आईडी का किया था उपयोग, मुकदमा दर्ज
रामपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक स्टोरी पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बिलासपुर कोतवाली में शनिवार को की गई। उप निरीक्षक योगेश कुमार ने हामिदाबाद गांव निवासी ताहिर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया है कि उप निरीक्षक योगेश कुमार ईसानगर चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्हें जानकारी मिली कि ‘युसुफ खान’ नाम की फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक फोटो स्टोरी पर पोस्ट की गई है। इस पोस्ट से आस-पास के हिंदू समुदाय में रोष व्याप्त हो गया। जांच के बाद पता चला कि यह फेसबुक आईडी ताहिर की ही थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gCaNzl7
Leave a Reply