सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर साझा:राष्ट्रीय बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग की, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

कासगंज के अमांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, अमांपुर कस्बे के शास्त्री नगर निवासी सानू अब्बासी पुत्र समसुल अब्बासी ने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री की एक एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल को इसकी जानकारी मिली। राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष शोभित ठाकुर ने बताया कि आगामी पर्वों के मद्देनजर इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट शांति व्यवस्था भंग कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हरकत कस्बे का माहौल खराब करने की एक सोची-समझी कोशिश है। शोभित ठाकुर ने अमांपुर थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर सानू अब्बासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस गंभीर मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे संगठन में असंतोष है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YPurp1v