सीएम योगी की अगुवाई में आज निकलेगी शोभायात्रा:नाथ संप्रदाय की पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे, श्रीराम का करेंगे राजतिलक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयदशमी पर गुरुवार को शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। नाथ संप्रदाय के पारंपरिक पोशाक में गोरक्षपीठाधीश्वर व सीएम गोरखनाथ मंदिर से निकलकर मानसरोवर मंदिर तक जाएंगे। वहां पूजा करने के बाद मानसरोवर रामलीला मैदान जाएंगे। वहां जारी रामलीला में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर वापस आ जाएंगे।
2 अक्टूबर को गोरक्षपीठ में विजयदशमी पर्व पर नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार दिनभर अनुष्ठान का क्रम जारी रहेगा और शाम 4 बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। गुरु गोरखनाथ का करेंगे विशिष्ट पूजन
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह 9:30 बजे से गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन कर करेंगे । श्रीनाथ जी के पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सीएम गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित विभिन्न मंदिरों में जाएंगे। तिलकोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे सीएम गोरखनाथ मंदिर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर को श्रद्धालु तिलक लगाएंगे और वह श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। देव विग्रहों की पूजा के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शाम 4 बजे से निकलेगी शोभायात्रा
शाम चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे।
इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल 7 बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण का होगा। इस भोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं। विजयदशमी को होगा पात्र पूजा कार्यक्रम
नाथपंथ की परम्परा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर की उपस्थिति में पात्र पूजा का कार्यक्रम भी होता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को करेंगे नमन 2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करेंगे। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुबह उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rsb8Bmp
Leave a Reply