सीएम योगी आज बलरामपुर आएंगे:देवीपाटन मंदिर में दर्शन करेंगे, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे
बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। एसपी ने सुरक्षाकर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता और जिम्मेदारी से तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, सेफ हाउस, वीआईपी प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल और रूट की त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बैरियर और अतिरिक्त बल की तैनाती के आदेश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि कोई अव्यवस्था न हो। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, सीओ नगर ज्योतिश्री, सीओ ललिया डी.के. श्रीवास्तव, सीओ उतरौला राघवेन्द्र सिंह, सीओ तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार समेत अन्य जनपदों से आए अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। शनिवार की शाम तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे सीएम योगी शनिवार की शाम तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे दर्शन-पूजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। 28 सितंबर की सुबह सप्तमी तिथि पर मां के सप्तम स्वरूप की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री घुघूलपुर क्षेत्र में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे हजारों करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p8MohIQ
Leave a Reply