सीएम योगी आज उरई में, 1850 करोड़ की परियोजनाएं:305 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 2 बजे उरई के इंदिरा स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री 1850 करोड़ की 305 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे, साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजना का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे के करीब उरई पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वह झांसी से जनसभा और परियोजना का लोकार्पण करने के बाद उरई पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उरई के इंदिरा स्टेडियम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई हैं, स्टेडियम में पांच टेंट लगाए गए हैं, जिससे मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लाभार्थियों को बैठने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो कानपुर जोन के छह जनपदों की भारी पुलिस बल तैनात रहेगी, जिससे किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक न हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट दौरा दोपहर 2.10 बजे आगमन हेलीपेड पुलिस लाइन उरई (जालौन) 2.15 बजे आगमन कार्यक्रम स्थल इंद्रा स्पोर्टस स्टेडियम उरई (जालौन) 2.15 से 3.15 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा 3.15 बजे प्रस्थान कार्यक्रम स्थल इंद्रा स्पोर्टस स्टेडियम उरई (जालौन) 3.20 बजे प्रस्थान हेलीपेड पुलिस लाइन उरई (जालौन) 21 साल बाद हो रही है इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री की जनसभा उरई कें इंद्रा स्टेडियम में आखरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की अक्टूबर 2004 में जनसभा हुई थी, जिसमें उन्होंने जालौन को करोड़ों रुपए की सौगात दी थी, इस जनसभा में उन्होंने उरई को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी, लेकिन इंतजाम न काफी होने के कारण मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उस समय नाराजगी जताई थी, जिसके बाद से स्टेडियम में कोई भी जनसभा नहीं हुई थी लेकिन 21 साल बाद फिर से जनसभा हो रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KNOuhQg
Leave a Reply