सीएम ने भदोही में अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का किया उद्घाटन:स्टालों पर जाकर कालीन कारीगरों से की बात, महिला उद्यमियों को सराहा

भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने स्टालों का भ्रमण कर कालीनों की जानकारी ली। सीएम ने निर्यातक और उद्यमी महिलाओं से बातचीत की। CEPC के चेयरमैन कुलदीप राज वॉटल ने बताया कि मेले में 67 देशों के लगभग 440 आयातक, खरीदार और उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। CEPC की ओर से 204 बायर्स को विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। मेले में 160 से अधिक स्टॉल लगे हैं। इसमें सेल्फी प्वाइंट, ODOP, GI टैग सहित विभिन्न कालीन निर्यातक उद्यमियों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पादों का भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला कारागार ज्ञानपुर का स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहा। जहां कैदी बुनकरों द्वारा बुनी गई विशिष्ट और अनूठी कारीगरी प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति 5 सीनरी भी मेले में दिखाई दे रही है। कालीन उद्योग और निर्यात की उम्मीदें अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी कालीन बेल्ट के निर्यातकों को इस मेले से 500 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात की उम्मीद है। देश में वार्षिक कालीन निर्यात लगभग 18,000 करोड़ रुपए का है और 20 लाख से अधिक लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं। कालीन मेले में भदोही की परंपरागत हस्तशिल्प कला, कौशल और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। विदेशी मेहमानों और सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sZkpb6S