सीएम के जुलूस और विजयदशमी की तैयारी में जुटी नगर-निगम:एक साथ दौरे पर निकले सभी अधिकारी, दिए सख्त निर्देश

विजयदशमी पर्व पर मूर्ति विसर्जन और मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बैठक की और विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर दिया। विसर्जन स्थलों पर खास तैयारी नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विसर्जन स्थलों पर चकोर प्लेट लगाई जाए। आकस्मिक बरसात की स्थिति में जेएसडब्ल्यू व ईंट के टुकड़े रखवाए जाएँ ताकि जलभराव की समस्या न हो। जिन स्थानों पर जलभराव की आशंका है, वहाँ पंप मशीनें पहले से तैयार रखी जाएँ। साथ ही, सभी प्रकाश व्यवस्था को जेनसेट से जोड़ा जाए ताकि बिजली बाधित होने पर भी रोशनी बनी रहे। सुरक्षा और व्यवस्था पर ध्यान आंधी-तूफान को देखते हुए नगर आयुक्त ने सभी कट-आउट और फ्लेक्स हटाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों की ड्यूटी पोखरों पर लगा दी गई है और सभी विभागों से कहा गया है कि अपने-अपने रिसोर्सेस विसर्जन स्थल पर तैनात रखें। कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने साथ रेनकोट रखें। सफाई और प्रकाश व्यवस्था नगर आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गों और पंडालों के आसपास पूरी तरह सफाई कराई जाए। तालाबों पर किसी प्रकार की गंदगी न हो। पैडलगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक लाइट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। नगर निगम द्वारा तैयार किए गए तीनों पोखरों पर और मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जुलूस मार्ग का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, जोनल अधिकारी और सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने रूट पर टूटे स्लैब को ठीक कराने, सभी लाइटों को जेनसेट से जोड़ने और मार्ग को फूलों व कपड़ों से सजाने के निर्देश दिए। जिन सड़कों का निर्माण अधूरा है, वहाँ व्हाइट पट्टी लगाने के निर्देश दिए गए। फ्लेक्सी और होर्डिंग सही स्थान पर लगाने को कहा गया। रूट पर दीवारों की पेंटिंग कराई जाएगी और लटके हुए तार हटाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा मानसरोवर मंदिर सहित पूरे मार्ग की सफाई और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि विजयदशमी पर्व और मुख्यमंत्री के जुलूस में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cQ5a9I4