सिवाल गंग नहर में मिली अज्ञात लाश:शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस

खानपुर (मेरठ)। सिवाल गंग नहर में सोमवार 1 अक्टूबर 2025 को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह नहर से गुजर रहे ग्रामीणों ने पानी में बहती हुई लाश देखी और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच की गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि गुमशुदगी की रिपोर्ट से शव की पहचान कराई जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि यह मामला हादसा, आत्महत्या या किसी आपराधिक वारदात से जुड़ा हो सकता है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/raYgwPQ