सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में महिला को ई-रिक्शा से बांधा:पैर खुलवाने की लगाई गुहार, सामाजिक संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

सिद्धार्थनगर में एक ओर सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार शाम माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को ई-रिक्शा पर लेटाकर रस्सी से बांधे जाने का दृश्य सामने आया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है। इमरजेंसी वार्ड के बाहर महिला के बंधे पैर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के ठीक सामने महिला ई-रिक्शा पर लेटी हुई है। उसके पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। वह अपने पैर खुलवाने की गुहार लगा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। कई दिनों से मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास भटक रही थी। रविवार शाम कथित रूप से उसने कॉलेज में तैनात एक गार्ड की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसी के बाद गार्ड ने उसे “सबक सिखाने” के नाम पर ई-रिक्शा पर लिटाकर उसके पैर बांध दिए। जिससे सामाजिक संगठनों ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया। साथ ही जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पहले उन्हें नहीं थी। उन्होंने कहा, वीडियो की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। यदि वीडियो की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xf4g1Y5