सिद्धार्थनगर में स्वच्छता पखवाड़े की तैयारी को लेकर बैठक:17 सितंबर से शुरू होगा अभियान, डोर टू डोर कूड़ा संग्रह व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर

सिद्धार्थनगर के डीएम कार्यालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने अध्यक्षता की। डुमरियागंज सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल और अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। विधायक ने कूड़ा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरआरसी सेंटरों को पूर्णतः क्रियाशील करने और गीले-सूखे कूड़े के लिए पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था करने को कहा। सांसद प्रतिनिधि ने नगर क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने गांव और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और एलबीसी पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर