सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग की मौत:नशे में घर आए तो बेटों ने हाथ-पैर बांधे, बच्चों ने खोला तो मंदिर जाने को निकले थे

सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह दुर्घटना थी या किसी विवाद का परिणाम। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ढेबरूआ थाना क्षेत्र के पकड़िहवा टोल मिठवनिया गांव की है। वृद्ध तुलसीराम की रात 10 बजे मौत हो गई। बड़े बेटे किशुनदत्त ने बताया कि शुक्रवार देर रात उनके पिता शराब पीकर घर लौटे थे और नशे की हालत में झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने पिता के हाथ-पांव बांध दिए थे। बाद में घर के बच्चों ने उन्हें खोल दिया। मंदिर जाते समय हादसा
इसके बाद तुलसीराम घर से बाहर निकलकर पास के समय माता मंदिर की ओर जाने लगे। रास्ते में अंधेरा और खराब सड़क होने के कारण वे गिर पड़े, जिससे सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ढेबरूआ पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए
हालांकि, गांव में इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तुलसीराम का उसी रात अपने दोनों बेटों किशुनदत्त और विजयपाल से भी विवाद हुआ था। कुछ लोगों का मानना है कि झगड़े के दौरान ही उनकी मौत हुई और बाद में इसे सड़क पर गिरने से हुई दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रही है और मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W67B8TX