सिद्धार्थनगर में ढाई लाख के जेवर चोरी:बेटी ने सब्जी काटने वाले चाकू चोरों पर फेंके, पुलिस कर रही जांच

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरडीह में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले को संदिग्ध बताया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गौरडीह निवासी महबूब के घर बुधवार की रात चोरी हुई। अज्ञात चोरों ने घर में रखे दो जोड़ा झाला, बाला, चैन, अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित महिला शारिरुन निशा ने बताया कि चोरी हुए जेवरों की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। इनमें से करीब 60,000 रुपये के गहने उन्होंने एक माह पहले खरीदे थे, जिन्हें पहनने का अवसर तक नहीं मिला। सभी गहने अलमारी में रखे थे और रात में पूरा परिवार गहरी नींद में था। बेटी की हिम्मत से भागे चोर घटना के दौरान शारिरुन निशा की पुत्री की नींद खुल गई और उसने घर में कुछ हलचल महसूस की। जब उसने देखा कि दो अजनबी कमरे में घुसे हैं, तो उसने हिम्मत दिखाते हुए रसोई में रखे सब्जी काटने वाले औजार से चोरों पर फेंका। इससे चोर घबरा गए और मौके से भाग निकले। परिवार का कहना है कि अगर बेटी की हिम्मत न होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “मैं स्वयं घटनास्थल पर पहुंचा था। घर का एक ताला बंद मिला और सीसीटीवी फुटेज भी देखी गई, लेकिन कमरे में किसी को आते-जाते नहीं देखा गया। मामला संदिग्ध है, जांच जारी है।”
पुलिस जांच और ग्रामीणों की चिंता पुलिस अब सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SCwJfzG