सिद्धार्थनगर में चोरों ने अलमारी और बक्से तोड़े:घर में अकेली महिला को देखकर बोला धावा

सिद्धार्थनगर में रविवार की रात इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर में चोरी की बड़ी घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। चोरों ने मन्नी नामक महिला के घर में सेंध लगाकर अलमारियों और बक्सों को तहस-नहस कर दिया। उस समय मन्नी घर में अकेली थी, जबकि परिवार मुंबई में रह रहा है। घर में अकेला देख चोर घुसे जानकारी के अनुसार, चोर घर की छत के रास्ते आँगन में उतरे और तीन कमरों की अलमारियों व बक्सों को तोड़ डाला। हालांकि, उन्हें कोई कीमती सामान या नकदी हाथ नहीं लगी। सुबह लगभग छह बजे जब मन्नी ने दरवाज़ा खुला देखा तो शोर मचाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लगातार बढ़ रही वारदातें गांव में यह दूसरी घटना है। दो दिन पहले भी चोरों ने इसी गांव में सेंध लगाने की कोशिश की थी, जिसे ग्रामीणों ने विफल कर दिया था। जिलेभर में पिछले दो महीनों में 40 से अधिक चोरी और 10 लूट की वारदातें सामने आ चुकी हैं। कई मामलों में महिलाओं को नशीली स्प्रे का इस्तेमाल कर लूटा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग हर रात किसी न किसी गांव में चोरी हो रही है। लोग घरों में अकेले रहने से डर रहे हैं।एक ग्रामीण ने कहा, “छोटे-मोटे मामलों में तो पुलिस आती है, लेकिन बड़े मामलों में चोर पकड़े नहीं जाते। इससे उनके हौसले और बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच तेज की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त गश्त और सीसीटीवी जैसी व्यवस्थाओं का अभाव चोरों को खुली छूट दे रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर