‘सिख समाज सीएम योगी के लिए ढाल’:लखनऊ में सिखों का प्रदर्शन, बोले- मौलाना माफी मांगें, उन्हें हमसे टकराना होगा
लखनऊ में सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी के खिलाफ कमेंट करने वाले मौलाना पर नाराजगी जताई। ‘सिख समाज- योगी के साथ है’ प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौलाना से माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शन में यूपी के 45 जनपदों के सिख प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने कहा- मुख्यमंत्री योगी मुख्यमंत्री होने के साथ धर्मगुरु भी हैं। उनको अभद्र बोलने वाले को पहले हमसे टकराना होगा। हम सीएम योगी के लिए ढाल बनकर खड़े हैं। ‘सीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं’ प्रदर्शन कर रहे गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के महामंत्री सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि सिख समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है। हम लोग हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं। महाराष्ट्र के मौलाना का दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है और समाज में खाई पैदा करने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री होने के साथ धर्मगुरु भी हैं इसलिए किसी भी हाल में उनका अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ‘सिख समाज सीएम के लिए ढाल’ परविंदर सिंह ने कहा कि सीएम का सिख धर्म गुरुओं में आस्था है। सिख समुदाय को सबसे अधिक वह सम्मान देते हैं। सीएम योगी पर टिप्पणी करने वाले को पहले सिख समाज से टकराना होगा। हमारा समाज सीएम के लिए ढाल बनकर खड़ा है। डीएम के माध्यम से हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। पीएम मोदी चाहते हैं कि मुस्लिम समुदाय के बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो मगर कुछ लोग उन्हें पत्थर देना चाहते हैं। इस प्रकार के बयान माहौल को खराब करते हैं। ‘मौलाना माफी मांगे’ राजेंद्र सिंह कानपुर से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए। उन्होंने कहा कि एक मौलाना मानसिक संतुलन हो बैठे हैं इसलिए वह सीएम योगी पर अवैध टिप्पणी कर रहे हैं। उसी की निंदा करने हम लोग आए हैं। धर्मगुरु का काम धाम से लोगों को जोड़ना है। मौलाना ने जो किया है वह असली मुसलमान का नहीं हो सकता है। इस तरीके का बयान देने वाले व्यक्ति को समाज से और मुख्यमंत्री से माफी मांगना चाहिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AS4MHzP
Leave a Reply