सिक्योरिटी गार्ड को 3 माह से वेतन नहीं मिला:अम्बेडकरनगर डीएम से लगाई गुहार, कंपनी पर कार्रवाई की मांग

अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हसिमगढ़ छितौनी गांव निवासी राहुल वर्मा ने तीन महीने का वेतन न मिलने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विंध्यवासिनी सिक्योरिटी गार्ड सर्विस पर मेहनताना हड़पने का आरोप लगाया है और बकाया भुगतान के साथ कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राहुल वर्मा ने अपने ज्ञापन में बताया कि वह विंध्यवासिनी सिक्योरिटी गार्ड सर्विस में कार्यरत थे। कंपनी का कार्यालय शहजादपुर नई सड़क स्थित पुराने विकास भवन में है। उन्हें कंपनी द्वारा हीरो मोटरसाइकिल मिरानपुर सहित कई प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया था। राहुल वर्मा के अनुसार, सिक्योरिटी कंपनी का मालिक अकबरपुर थाना क्षेत्र के डल्लानिजामपुर गांव निवासी श्रवण शुक्ला उर्फ प्रिंस शुक्ला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक ने तीन महीने का 30,000 रुपये का वेतन नहीं दिया है, जबकि उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई थी। कई बार याद दिलाने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया गया। राहुल वर्मा ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण वह आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं और परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उन्हें बकाया वेतन दिलाने और संबंधित कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में अन्य कर्मचारियों के साथ ऐसा अन्याय न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RrldXfH