‘साहब ऐसा मान-सम्मान कभी नहीं मिला था हमें’:बोले – पहली बार मिली ऐसी इज्जत, सीएम ने सफाई कर्मियों पर की पुष्प-वर्षा, परोसा भोजन
वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले दिन स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और उनपर पुष्प-वर्षा भी की। इस दौरान उन्होंने मंच से 11 स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। वाराणसी के शहर दक्षिणी के वार्डों में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के 75 दिन के प्रवास के दौरान इन सफाई मित्रों ने महती भूमिका निभाई थी। सीएम ने सरोजा पैलेस के इस सम्मान समारोह मंच से स्वच्छता कर्मियों के 5 लाख रिकवरी वाले आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की घोषणा की साथ ही सैलरी सीधे अकाउंट में जाने की बात कही। सीएम द्वारा सम्मानित होकर स्वच्छता मित्र गदगद दिखे। वहीं जाते-जाते सीएम द्वारा स्वच्छता मित्रों पर पुष्प-वर्षा से सफाई कर्मियों की आंखें नम दिखीं। साथ ही उनकी थाली में भोजन भी परोसा। इस मौके पर सभी ने एकजुट होकर कहा – पहली बार ऐसा हुआ है कि हमें इतनी इज्जत मिली है। हमारा सम्मान हुआ है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने सीएम के हाथों सम्मानित हुए स्वच्छता मित्रों से बातचीत की और उनके दिल का हाल और काम पर क्या माहौल रहता है; उसे जाना। पढ़िए रिपोर्ट… पहली बार ऐसा सम्मान हुआ है
ईश्वरगंगी वार्ड की सफाईकर्मी रानी को भी सीएम ने मंच पर सम्मानित किया। सीएम एक हाथों किट पाकर गदगद दिखीं रानी पुष्पवर्षा के बाद बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा – 2007 से हम सफाई कर्मी हैं। पहली बार किसी ने हमारा सम्मान किया है। पुष्प वर्षा की है। उन्होंने कहा – हमें अपने कार्यक्षेत्र में काफी दिक्कतें आती हैं। लेकिन जो करना है वो करना ही है। आज यह सम्मान पाकर हमें आत्मबल मिला है। उन्होंने कहा आज आंखें नम है क्योंकि ऐसा सम्मान कभी किसी ने नहीं दिया। आज हम बहुत खुश हैं कि सीएम ने हमारा सम्मान किया है। बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा
आदमपुर वॉर्ड के राजघाट पर सफाईकर्मी मीनू ने बताया – चार साल से सफाईकर्मी का काम कर रहे हैं। हमेशा दुत्कार ही मिलती थी। आज पहली बार ऐसा हुआ है कि हैं यहां बुलाकर सम्मानित किया गया। वो भी सीएम के हाथों हमें सम्मान मिला है। सीएम ने हमारे स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड की बात कही है। साथ ही सैलरी की जो बात कही है। उससे हमारे बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा। पुष्प वर्षा तो सोची ही नहीं थी
जैतपुरा की सफाईकर्मी नीलम ने बताया – सीएम ने आज हम सभी पर पुष्पवर्षा की और उन्होंने बता दिया कि कोई इंसान या उसका काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। सफाई कर्मियों का ऐसा सम्मान मैंने पहली बार देखा है। हमारे ऊपर सीएम ने पुष्पवर्षा की साथ में विधायक भी थे। ये गौरवान्वित करने वाला पल था। हमें बहुत खुशी है की सीएम ने हमें सम्मानित किया। बच्चे होंगे खुश
कोतवाली वार्ड के जलकल कर्मी टिंकू ने बताया – आज बहुत खुशी हो रही है। सीएम के हाथों सम्मानित हुआ हूं। सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। बहुत खुशी है कि उन्होंने हमारा सम्मान और अभिनंदन किया। पुष्प वर्षा की जो की कभी न भुला पाने वाला पल है। आज जब घर लौटूंगा तो परिजन काफी खुश होंगे बच्चे खुश होंगे। आयुष्मान कार्ड होगा लाभकारी
दशाश्वमेध जोन की सफाईकर्मी नीलम ने कहा – सीएम ने आज जो सम्मान दिया वह जीवन भर नहीं बुलाया जा सकेगा। ऐसी खुशी हम लोगों को कभी नहीं मिली। हमारे ऊपर पुष्प वर्षा हुई जो अवस्मरणीय पल था। उन्होंने हमें आयुष्मान कार्ड की सौगत दी है। यह हमारे जीवन के लिए लाभदायक होगा। सीएम से की सूरज ने बात, मिला आशीर्वाद
सूरज कुमार भारती वाराणसी के वरुणापार जोन में सीवर सफाई कर्मी हैं और जलकल में पोस्टेड हैं। मंच पर पहुंचे तो उनसे सीएम ने हस कर बात की। सूरज से पूछा तो बोले – हम यही बोले बाबा भोलेनाथ की कृपा थी। हमें आप से मिलने की बहुत इच्छा थी। इसपर उन्होंने आशीर्वाद दिया। सूरज ने कहा जब 18 साल का था साल 2006 में तब से ही मै सीवर सफाई का काम जलकल से जुड़कर कर रहा हूं। जो सम्मान और मान आज मिला कभी नहीं मिला था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z5sCvQT
Leave a Reply