सासनी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत:खेत पर काम करते समय हादसा, पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे

सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव छौंड़ा में मंगलवार सुबह खेत पर काम करने गए एक 31 वर्षीय युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान प्रेमपाल सिंह के 31 वर्षीय पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, देवेंद्र सुबह फावड़ा लेकर खेत पर गया था। काफी समय तक उसका फोन नहीं लगा, जिसके बाद उसकी पत्नी धर्मावती उसे देखने खेत पर पहुंची। धर्मावती ने खेत में देवेंद्र को मृत अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया। सूचना मिलने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। देवेंद्र अपने पीछे पत्नी धर्मावती और दो सात साल के जुड़वा पुत्र छोड़ गए हैं। मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी, जिससे धान किसानों में चिंता थी। कई किसान बारिश के बावजूद अपने खेतों की ओर निकले थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g4PhHF3