सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 62 हिरासत में:आजमगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन सड़क शुरूर अभियान के तहत की कार्रवाई
आजमगढ़ के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने आजमगढ़ में ऑपरेशन सड़क शुरूर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सड़क के आसपास और सड़क के किनारे नशा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले के एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने नगर सर्किल का नेतृत्व किया। इसके तहत थाना कोतवाली में 27 सिधारी थाना क्षेत्र में 17 कंधरापुर थाना क्षेत्र में 10 और रानी की सराय थाना क्षेत्र में 8 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के मामले में हिरासत में लिया गया है इन सभी के विरुद्ध 34 पुलिस तक के तहत कार्रवाई की जा रही है। हॉटस्पॉट चिन्हित करें थाना प्रभारी एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाकों में अभियान चलाने का निर्देश दियाहै । इसके तहत संदिग्ध स्थलों हॉटस्पॉट को चिन्हीकरण करने के साथ-साथ इन स्थानों की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ऐसे लोगों को विरुद्ध मात्र कार्रवाई नहीं कर रही है। बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले आर्थिक शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में भी जागरूक करेगी। इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों को जागरूक करना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MelgBOb
Leave a Reply