साबरमती एक्सप्रेस के टॉयलेट टैंक पर मिला नवजात का शव:झांसी स्टेशन पर जीआरपी ने मल के बीच पड़ी मृत बच्ची को उठाया

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंची साबरमती एक्सप्रेस के टॉयलेट टैंक पर नवजात बच्ची का शव मिला है। सूचना पर पहुंची जीआरपी को बच्ची मल के बीच पड़ी मिली। इसके बाद उसके शव को वहां से उठाकर कब्जे में लिया गया। कोच के यात्रियों से जानकारी की गई लेकिन, किसी को बच्ची के बारे में नहीं पता था। इसके बाद उसे मोर्चरी भेज दिया गया। दरअसल, झांसी जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के थर्ड AC इकॉनमी कोच M-1 के टॉयलेट के नीचे लगे सेप्टिक टैंक के ऊपर बच्चे का शव रखा हुआ है। सूचना के बाद झांसी जीआरपी कंट्रोल रूम ने थाने को सूचना देकर मौके पर भेजा। यहां मौके पर पहुंचे जीआरपी उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने कोच पर पहुंच कर बच्ची के शव को देखा तो वह टॉयलेट की गंदगी में बुरी तरह लिपटी हुई थी। बच्ची के शव को लेकर उन्होंने कोच के लोगों से भी जानकारी की तो कोई भी कुछ भी नहीं बता सका। ऐसे में बच्ची के शव को कब्जे में लेकर वह थाने आ गए। जहां मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। ट्रेन में ही जन्म की संभावना जता रही पुलिस यहां बच्ची का शव मिलने से स्टेशन चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, सुरक्षा बलों का मानना है कि किसी यात्री ने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया और उसे समाज के डर से टॉयलेट टैंक पर रख दिया। जीआरपी अब ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशन पर बच्ची की तस्वीर भेजकर उसकी मां का पता लगाने में जुटी है। नीला पड़ चुका था शव झांसी स्टेशन पर जीआरपी को जब बच्ची का शव मिला तो वह नीला पड़ चुका था। इससे ये भी संभवना जताई जा रही है कि किसी ने जीवित बच्ची को टैंक पर रख दिया और दंड लगने के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया। हालांकि, बच्ची की मौत की सही जानकारी के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nxhf8DV