साढ़े 4 घंटे पोल पर लटका रहा लाइनमैन का शव…VIDEO:एटा में शटडाउन लेकर दुरुस्त कर रहा था फॉल्ट, अचानक शुरू हो गई सप्लाई
एटा में बिजली पोल पर लाइन दुरुस्त करते समय अचानक करंट आ गया। जिससे लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे के बाद लाइनमैन का शव साढ़े 4 घंटे तक पोल पर ही लटका रहा, पर किसी की शव को उतारने की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस की सूचना पर बिजली विभाग ने शटडाउन लेकर शव को नीचे उतारा। इलाके वासियों का कहना है- 35 वर्षीय लाइन मैन शट डाउन लेकर 11 हजार लाइन के पोल पर चढ़कर बिजली दुरुस्त कर रहा था, पर शटडाउन के बीच में ही वापस लाइन चालू कर दी गई। एक तेज धमाका हुआ और एक ही झटके में लाइनमैन की मौत हो गई। हाई वोल्टेज के कारण लाइनमैन के शव से स्पार्किंग की आवाज सुनाई दे रही थी। इतनी देर तक करंट में रहने के कारण उसका शरीर काला पड़ गया था। हाथ-पैर और गर्दन बुरी तरह अकड़ गए थे। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामला पिलुआ थाना क्षेत्र का है। 3 तस्वीरें देखिए… पूरा मामला पढ़िए…
पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरावली गांव निवासी श्याम किशोर (35) पुत्र भूमिराज प्राइवेट लाइनमैन का काम करते थे। शनिवार की शाम 5 बजे क्षेत्र में बिजली फॉल्ट के कारण लाइट गुल थी। लोगों ने श्याम किशोर से दुरुस्त करने को कहा तो वे शाम 5:30 फॉल्ट को दुरुस्त करने पहुंचे थे। शटडाउन लेने के बाद श्याम किशोर करीब 45 फुट ऊंचे 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल पर चढ़कर लाइट दुरुस्त कर रहे थे। तभी शाम 6 बजे अचानक से बिजली चालू हो गई। करंट का झटका लगने से श्याम किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। साढ़े 4 घंटे बाद पहुंचे विभागीय कर्मचारी
लोग करंट के धमाके की आवाज सुनकर चौंक गए। देखा तो श्याम किशोर का शव पोल पर ही तारों के मकड़जाल के बीच लटका हुआ था। लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी तो थोड़ी देर में ही मौके पर पहुंच गए। पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की टीम रात 10:15 बजे आई। इसके बाद दोबारा शटडाउन लेकर जेसीबी के सहारे शव को रात 10:30 बजे उतारा गया। सरकारी लाइनमैन के हेल्पर थे, विभाग ने किया इनकार
परिजन दीपक लोधी ने बताया- श्याम किशोर क्षेत्र के सरकारी लाइनमैन के हेल्पर के तौर पर काम करते थे। पर उन्हें कोई सुरक्षा किट नहीं मिली थी। हादसा विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। वहीं एक्सईएन ओमप्रकाश का कहना है- व्यक्ति हमारे विभाग का नहीं है। कोई शटडाउन भी नहीं लिया गया था। बिना विभाग को जानकारी दिए वह पोल पर चढ़ा था। विधायक बोले- परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी
घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। जिसकी लापरवाही है उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी (सदर) संजय सिंह ने कहा– शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… NEET छात्र की मां बोलीं, चुन-चुन कर गोली मारो:जब तक एक भी हत्यारा जिंदा, शांति नहीं मिलेगी; फोटो सीने से लगाकर फफक पड़ीं ”रामपुर में मेरे बेटे के हत्यारे जुबैर उर्फ कालिया का एनकाउंटर किया गया है। ऐसे ही रहीम समेत सभी हत्यारों को गोली मारी जाए, तब मेरे मन को शांति मिलेगी। मेरे बेटे दीपक की आत्मा को शांत मिलेगी। सीएम योगी ने जो कहा है, वो करके दिखा रहे हैं। लेकिन, जब तक सारे हत्यारे जिंदा हैं, मेरा मन शांत नहीं होगा।” ये बातें NEET छात्र दीपक की मां सीमा गुप्ता ने कहीं। दरअसल, दीपक हत्याकांड में 26 सितंबर की देर रात रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा कालिया मारा गया। जब यह बात दीपक की मां को पता चली तो वह अपने बेटे की फोटो को सीने से लगाकर रो पड़ीं। पिता दुर्गेश का भी बुरा हाल है। घटना के 12 दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lu3mK5H
Leave a Reply