साइबर पुलिस ने पीड़ितों के रुपए वापस कराए:गलत खाते में गए 34,827 रुपये दो मामलों में लौटाए
मऊ पुलिस ने साइबर अपराध के दो अलग-अलग मामलों में पीड़ितों के कुल 34,827 रुपए सफलतापूर्वक वापस कराए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पहला मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। यहां अहमद रशाद नामक व्यक्ति ने गलती से यूपीआई के माध्यम से 3 हजार रुपए एक अज्ञात खाते में भेज दिए थे। दक्षिण टोला साइबर पुलिस टीम के अथक प्रयासों से यह पूरी धनराशि अहमद रशाद के खाते में वापस करा दी गई। दूसरा मामला घोसी थाना क्षेत्र से संबंधित है। इस घटना में विजय शंकर यादव के खाते से यूपीआई धोखाधड़ी के जरिए 31,827 रुपए निकाल लिए गए थे। घोसी साइबर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह पूरी राशि भी विजय शंकर यादव के खाते में सफलतापूर्वक लौटा दी।दोनों पीड़ितों ने इस कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों और संबंधित थाना के पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने नागरिकों से साइबर अपराधों के प्रति लगातार जागरूक रहने की अपील की है, क्योंकि जागरूकता ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/thOgXUv
Leave a Reply